1398352 murder

500 के बजाय 700 दिहाड़ी मांगी, ताे कर दी हत्‍या

CRIME

● दिहाड़ी को लेकर हुए झगड़े में मजदूर अमित की पीट-पीटकर हत्या
● बचाने आए समीर पर भी हमला, हालत गंभीर
● पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

Gurugram Crime: गुरुग्राम में दिहाड़ी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां चार-पांच युवकों ने 29 वर्षीय मजदूर अमित की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना भूपेश्वर मंदिर के पास की है, जहां मजदूर काम की तलाश में खड़े थे। विवाद तब शुरू हुआ जब चार युवकों ने अमित को मजदूरी का काम देने की पेशकश की, लेकिन मजदूरी दर को लेकर बहस हो गई। अमित ने 700 रुपये दिहाड़ी मांगी, जबकि आरोपी 500 रुपये देने को तैयार थे। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते आरोपियों ने अमित पर हमला कर दिया।

जब यूपी के इटावा निवासी समीर ने अमित को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद अन्य श्रमिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमित और समीर को सेक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया, जबकि समीर की हालत नाजुक बनी हुई है।

Whatsapp Channel Join

घटना के बाद शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मृतक के भाई अजीत की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी धर्मबीर के अनुसार, आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी।