हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को पलवल और होडल स्थित अनाज मंडियों का दौरा कर खरीफ सीजन की फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी और भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्यमंत्री ने मंडी परिसर में साफ-सफाई, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंडी प्रशासन और संबंधित विभागों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
होडल मंडी को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री नागर ने बताया कि इसे गार्डन अनाज मंडी के रूप में आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा, जिसका एस्टीमेट तैयार कर भेजा जा चुका है। इस योजना के तहत मंडी में सुविधाओं का विस्तार होगा और किसानों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
उन्होंने मंडी प्रशासन और आढ़तियों के साथ बैठक करते हुए जोर दिया कि खरीद से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। किसानों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि वे सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर और साफ करके मंडी में लाएं, ताकि गुणवत्ता के आधार पर उन्हें उचित मूल्य मिल सके।







