IMG 20250409 WA0015

लोहारू की अनाज मंडी में गेहूं व सरसों की खरीद शुरू: पहले दिन हुई 3500 क्विंटल गेहूं व 6990 क्विंटल सरसों की खरीद, एसडीएम ने दी पारदर्शिता व बेहतर सुविधाओं की हिदायत

हरियाणा

लोहारू की अनाज मंडी में बुधवार से गेहूं की खरीद प्रक्रिया का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। एसडीएम मनोज दलाल ने मौके पर पहुंचकर खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से संचालित हो और सरसों की साफ-सुथरी ढेरियों की तुरंत बोली लगाकर खरीद सुनिश्चित की जाए। साथ ही मंडी में बिजली, पानी और उठान की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

एसडीएम ने किसानों से अपील की कि वे अपनी सरसों की फसल को पूरी तरह सुखाकर और साफ करके मंडी में लाएं ताकि खरीद एजेंसियों को गुणवत्ता के अनुसार बोली लगाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि खरीद के साथ-साथ उठान भी समयबद्ध तरीके से होना चाहिए ताकि मंडी में कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

Whatsapp Channel Join

मार्केट कमेटी के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को लोहारू मंडी में 4535 क्विंटल गेहूं की आवक हुई, जिसमें से 3500 क्विंटल गेहूं की बिडिंग की गई। इसी तरह अब तक मंडी में 20578 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है, जिनमें से 6990 क्विंटल की खरीद और 6900 क्विंटल का उठान किया जा चुका है।

ढिगावा मंडी में भी भारी मात्रा में सरसों की आवक दर्ज की गई है—190000 क्विंटल सरसों की आवक, 77000 क्विंटल की खरीद और 35000 क्विंटल का उठान किया गया। सरकार द्वारा सरसों की खरीद 5950 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी दर पर की जा रही है।

मार्केट कमेटी सचिव ने किसानों से आग्रह किया कि वे “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण कराकर ही मंडी में फसल लेकर आएं, ताकि उन्हें सरकारी रेट का पूरा लाभ मिल सके।

अन्य खबरें