गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखी एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का आरोप
मेल स्टाफ ने किया छेड़छाड़, दो महिला कर्मी मौजूद थीं पर नहीं की कोई मदद
पीड़िता के बयान दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की पहचान की कोशिश जारी
Gurgaon air hostess case: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसमें वेंटिलेटर पर रखी एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी में कार्यरत है। कंपनी की ओर से उसे ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम भेजा गया था, जहां वह एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी। होटल के स्विमिंग पूल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 5 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
पीड़िता ने बताया कि 6 अप्रैल को जब वह अर्ध बेहोशी की हालत में थी, तब अस्पताल के एक मेल स्टाफ ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश की। इस दौरान दो महिला नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह बोल नहीं सकी, लेकिन उसे सब कुछ महसूस हो रहा था। अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने यह बात अपने पति को बताई। इसके बाद पति ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया और लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस को सूचित किया।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस टीम अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, मेदांता अस्पताल प्रबंधन ने एक लेटर जारी कर कहा है कि अभी आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं लेकिन वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सभी फुटेज व दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था बल्कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर भी गहरे सवाल खड़े करता है, जहां एक बेबस मरीज के साथ इस तरह की घटना सामने आई है।