Haryana के चरखी दादरी में बुधवार रात को एक दर्दनाक हादसे में राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी सौरभ स्वामी के 100 वर्षीय दादा श्रीचंद स्वामी की आग में झुलसकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना चरखी दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के पास स्थित स्वामी परिवार के घर में हुई। परिजनों के अनुसार, श्रीचंद स्वामी रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। सुबह जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे, तो उन्हें जली हुई हालत में पाया गया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
श्रीचंद स्वामी के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि जिस स्थान पर उनके पिता सो रहे थे, वहां से बिजली की तार गुजर रही थी। आशंका है कि तार टूटकर गिर गई और उन्हें करंट लगने के बाद आग लग गई। इस कारण वे बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम (फॉरेंसिक साइंस लैब) को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
सौरभ स्वामी: प्रतिष्ठित IAS अधिकारी
श्रीचंद स्वामी के पोते सौरभ स्वामी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP) में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उनके पिता अशोक स्वामी की चरखी दादरी के रोहतक चौक पर स्वामी स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान है। वे पूर्व में इनेलो पार्टी से भी जुड़े रहे हैं।
पुलिस जांच जारी
चरखी दादरी सिटी थाना प्रभारी एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।