Bhiwani: Labor colony residents protest against drinking water crisis, submit memorandum to the government

Bhiwani: पेयजल संकट पर लेबर कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन, सरकार को सौंपा ज्ञापन

भिवानी

Bhiwani की लेबर कॉलोनी में पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर गुरुवार को कॉलोनीवासियों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के सदस्यों ने भी साथ देते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

एक माह से पानी नहीं, महिलाएं सबसे अधिक परेशान

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में कई वर्षों से बूस्टर पंप तो बना हुआ है, लेकिन उससे कभी नियमित जलापूर्ति नहीं हुई। पिछले एक महीने से बिल्कुल पानी नहीं आया, जिससे उन्हें कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है या टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, “हमने हर बार उम्मीद की, लेकिन हालात जस के तस हैं। अब हमारी सहनशक्ति जवाब दे रही है।”

Whatsapp Channel Join

मार्क्सवादी पार्टी का आरोप: सरकार नहीं सुन रही

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के कई हिस्सों में जल संकट बना हुआ है, लेकिन अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं। पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि, “हमने इस समस्या को कई बार विभागों के समक्ष उठाया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज मजबूरी में हमें सड़क पर उतरना पड़ा है।”

ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द लेबर कॉलोनी में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

read more news