Bhiwani जिले के हल्का बाढड़ा के गांव में जहरीला पदार्थ निगल ने से युवक की मौत हो गई। युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसलिए उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसने गलती से दवाई की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भिवानी हल्का बाढड़ा क्षेत्र के एक गांव में अनहोनी हो गई, जहाँ एक 20 वर्षीय युवक मोहित ने गलती से दवाई की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा कार्रवाई जारी है।
युवक मानसिक रूप से परेशान था
परिजनों के बयान के अनुसार मोहित मानसिक रूप से परेशान था जो कि ईलाज के तौर पर दवाइयां लेता था, लेकिन आज उसने दवाई की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा कार्रवाई की जा रही है। जांचकर्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।