गुरुग्राम एक बार फिर आग के तांडव का गवाह बना, जब आरडी सिटी के पास गुरुवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसमान में धुएं का काला गुब्बारा मंडराने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल विभाग को जब गैस पाइपलाइन में लीकेज की सूचना मिली, तो तुरंत मौके पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। आग की चपेट में वहां खड़ी दो गाड़ियां भी आ गईं और पल भर में खाक हो गईं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग जिस स्थान पर लगी, उसके ठीक नीचे से गैस पाइपलाइन गुजर रही थी, जिसमें लीकेज हो गया था। इसी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
स्थानीय प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और एहतियातन आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया, जिससे ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल घटना के कारणों की जांच जारी है। राहत की बात यह रही कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
अन्य खबरें
स्कूल में गंडासी लेकर घुसा छात्र का पिता, मची अफरा-तफरी
‘हरियाणा आपदा राहत बल‘ की दो बटालियन जल्द, जींद में बनेगा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
पढ़ाई में बाज़ीगर, शूटिंग में सिकंदर – हरियाणा की छोरी आशिमा की अनोखी कहानी, मां की एक शर्त ने बदल दी जिंदगी, अब देश भर में बज रहा डंगा
गैंगस्टर रिषी लोहान हत्याकांड: चौथा आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था
साईराज परदेशी ने जूनियर पुरुष 88 किलोग्राम वर्ग में 348 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण जीता
Top of Form
Bottom of Form







