Breaking News

गुरुग्राम में फिर भड़की आग की भीषण लपटें: आरडी सिटी के पास गैस पाइपलाइन में लीकेज से फैली आग, दो गाड़ियां खाक, SDRF और सिविल डिफेंस ने संभाला मोर्चा

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम एक बार फिर आग के तांडव का गवाह बना, जब आरडी सिटी के पास गुरुवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसमान में धुएं का काला गुब्बारा मंडराने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल विभाग को जब गैस पाइपलाइन में लीकेज की सूचना मिली, तो तुरंत मौके पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। आग की चपेट में वहां खड़ी दो गाड़ियां भी आ गईं और पल भर में खाक हो गईं।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग जिस स्थान पर लगी, उसके ठीक नीचे से गैस पाइपलाइन गुजर रही थी, जिसमें लीकेज हो गया था। इसी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और एहतियातन आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया, जिससे ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल घटना के कारणों की जांच जारी है। राहत की बात यह रही कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

अन्य खबरें

Top of Form

Bottom of Form