MLA Gokul Setia attacks BJP leader Govind Kanda in Sirsa: Calls foundation stone plaque controversy an insult to Dalit society

Sirsa में MLA गोकुल सेतिया का बीजेपी नेता गोबिंद कांडा पर हमला: शिलान्यास पट्ट विवाद को बताया दलित समाज का अपमान

सिरसा

हरियाणा के Sirsa में नगर परिषद द्वारा बनाए गए शेड के उद्घाटन को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने बीजेपी नेता गोबिंद कांडा पर निशाना साधते हुए शिलान्यास पट्ट पर नाम की प्राथमिकता को लेकर नाराजगी जताई है।

विवाद की जड़: नाम की प्राथमिकता

उद्घाटन की वायरल हुई तस्वीर में बीजेपी नेता गोबिंद कांडा शेड का उद्घाटन करते दिख रहे हैं। उनके साथ चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, जो दलित समुदाय से हैं, भी खड़े हैं। विवाद इस बात को लेकर खड़ा हुआ कि शिलान्यास पट्ट पर कांडा का नाम चेयरमैन से ऊपर लिखा गया है, जबकि कांडा के पास कोई आधिकारिक पद नहीं है।

सेतिया का बयान: “यह दलित समाज का अपमान”

विधायक सेतिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,

Whatsapp Channel Join

“जिस व्यक्ति ने कभी पंच, सरपंच या पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ा, उसका नाम जनता द्वारा चुने गए चेयरमैन से ऊपर लिखना बेहद अपमानजनक है। यह दलित समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। पूरा समाज इस बात का विरोध करे।”

चेयरमैन को “गोल्डन अचीवमेंट” करार

सेतिया ने कहा कि चेयरमैन का पद किसी भी पार्टी के नेता को मिला हो, मगर यह दलित समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर सम्मान देने के बजाय समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया।

“राजनीति में धक्काशाही न चले”

विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा,

“राजनीति में वरिष्ठता के नाम पर धक्काशाही नहीं चलेगी। पार्टी में कई वरिष्ठ हैं, लेकिन अगर कोई समाज को कोई उपलब्धि मिली है तो उसका आदर होना चाहिए। शिलान्यास पट्ट पर नाम की प्राथमिकता में संयम बरतना चाहिए था।”

अब तक भाजपा की प्रतिक्रिया नहीं आई

फिलहाल बीजेपी या गोबिंद कांडा की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

read more news