Firing in celebration at a wedding ceremony in Faridabad: Young man shot in the leg, admitted to hospital

Faridabad में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग: युवक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

फरीदाबाद

हरियाणा के Faridabad जिले में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात सूरजकुंड रोड स्थित महिपाल गार्डन बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां गुड़गांव निवासी निशांत चौहान की बारात पहुंची थी।

घुड़चढ़ी के दौरान हुआ हादसा

रात लगभग 12 बजे, जब दूल्हे की घुड़चढ़ी हो रही थी, उसी दौरान किसी बाराती ने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग की। लेकिन यह गोली गलती से वहीं से गुजर रहे युवक कुणाल के उल्टे पैर में जा लगी। गोली लगते ही युवक चीख पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

जांच में जुटी सूरजकुंड पुलिस

थाना सूरजकुंड प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस अपनी ओर से बैंक्वेट हॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

प्रहलाद कुमार ने कहा:

“यदि पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलती है तो दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है, क्योंकि गोली पैर में लगी थी।”

read more news