धर्मनगरी Kurukshetra में पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर किए जा रहे विपक्षी दलों के दावों को भ्रामक और झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार कक्षा शुरू होने से पहले ही सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवा दी हैं, जबकि पूर्व सरकारों के समय बच्चे 6 से 8 महीने तक किताबों के बिना रहते थे।
विपक्ष पर तंज – “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पर सीधा हमला करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा,
“उनके बारे में बस इतना ही कहूंगा – नाच न जाने आंगन टेढ़ा।“
एडमिशन बढ़ने को बताया शिक्षा की गुणवत्ता का संकेत
मंत्री ने दावा किया कि सरकारी स्कूलों में एडमिशन की संख्या में इजाफा हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि अब लोग सरकारी स्कूलों में मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
भक्ति पर भी दिए विचार, संत भगत धन्ना जाट को किया नमन
महिपाल ढांडा ने कार्यक्रम के दौरान संत शिरोमणि भगत धन्ना जाट को नमन करते हुए कहा कि
“उन्होंने पत्थर में भी जान डाल दी। उनका जीवन भक्ति और आदर्शों से परिपूर्ण रहा, जिससे आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”