CM's funny style in the metro: Said "Ticket-Ticket", MLA gave a witty reply!

CM का मेट्रो में मजाकिया अंदाज़: बोले “टिकट-टिकट”, विधायक ने दिया चुटीला जवाब!

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ जब कानपुर मेट्रो के निरीक्षण पर पहुंचे तो उनका एक हल्का-फुल्का अंदाज़ सबके चेहरे पर मुस्कान ले आया।

सीएम योगी के साथ इस मेट्रो यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और दोनों सांसद भी मौजूद थे। जैसे ही एक विधायक मेट्रो में चढ़े, मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज़ में कहा—
“टिकट… टिकट! सबने टिकट लिया कि नहीं?”

इसपर विधायकों ने भी फौरन मजेदार जवाब देते हुए कहा—
“हम तो अपने मुखिया के साथ हैं, टिकट लेने की ज़रूरत नहीं।”

Whatsapp Channel Join

इसपर मुख्यमंत्री ने फौरन विधानसभा अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा—
“तो फिर विधानसभा अध्यक्ष हम सबका टिकट लेंगे!”

सीएम के इस जवाब पर मेट्रो में सवार सभी अधिकारी, विधायक और मंत्री हंस पड़े और माहौल एकदम खुशनुमा हो गया।

मेट्रो निरीक्षण का मकसद

सीएम और टीम ने नयागंज से मेट्रो रूट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैक की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

read more news

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा