A bus of devotees collided with a parked truck on KGP Highway in Faridabad: 9 injured, including women

Faridabad में KGP हाइवे पर श्रद्धालुओं की बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर: 9 घायल, महिलाएं भी शामिल

फरीदाबाद

हरियाणा के Faridabad में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जालंधर से वृंदावन दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस छांयसा टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

सुबह 3 बजे हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ जब बस छांयसा गांव के पास टोल प्लाजा के नज़दीक पहुंची। बस चालक को आगे खड़ा ट्रक नज़र नहीं आया और पीछे से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

हादसे में बस चालक का पैर टूट गया और कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आईं हैं। बाकी घायलों में ज़्यादातर महिलाएं हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

मौके से ट्रक चालक फरार, पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया,

“हमें सुबह 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची, तो देखा गया कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी और यात्री अंदर फंसे हुए थे।”

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसका वाहन नंबर भी नोट नहीं हो पाया है। अब टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है।

लापरवाही किसकी, पता लगाएगी पुलिस

प्रकाश कुमार ने बताया कि हादसे की विवेचना की जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि लापरवाही बस चालक की थी या ट्रक चालक की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवा दिया है और यातायात बहाल कर दिया गया है।

Read more