जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर Bhiwani-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला ना केवल निर्दोष पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की शांति और सामान्य स्थिति की बहाली की कोशिशों पर सीधा हमला है।
सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है
सांसद धर्मबीर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमला करने वाले आतंकी किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे और सरकार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान
उन्होंने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में रोक दी और दिल्ली लौटकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ आपात बैठक की। इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसमस्याओं पर भी की बात
बुधवार को अपने आवास पर लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए सांसद ने बिजली, पानी, सड़क और सीवरेज जैसी मूलभूत जरूरतों को जल्द हल करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन को बेहतर जीवन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
“यह हमला मानवता पर धब्बा है”
धर्मबीर सिंह ने कहा कि पहलगाम हमला एक बुजदिल और घिनौना कृत्य है, जो मानवता पर धब्बा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे हमलों से देश का हौसला नहीं टूटेगा बल्कि सरकार और भी मजबूत इरादों से आतंकवाद के सफाए की दिशा में आगे बढ़ेगी।