Haryana Lok Sabha Elections 2024

गुड़गांव को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाना सरकार की प्राथमिकता: सीएम नायब सिंह सैनी ने जन समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए

हरियाणा गुरुग्राम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का स्वत: संज्ञान लेकर समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबकी जनता के प्रति जवाबदेही है। उनकी बात सुनना और उस पर कार्य करना हमारी जिम्मेवारी है।

बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 19 प्रस्तुत शिकायतों में से 18 का निपटारा मौके पर ही किया और एक को अगली बैठक तक लंबित रखा।

स्वच्छता और संसाधन प्राथमिकता में शामिल
गुड़गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड से कचरा उठान व डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में तेजी लाने हेतु एचकेआरएनएल से अतिरिक्त मैनपावर की भर्ती के निर्देश निगमायुक्त को दिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में संसाधनों की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

जलभराव और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान
बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निपटने हेतु मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि जिले के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई समय रहते पूरी कराई जाए। साथ ही, सेक्टर 4 में चल रहे विकास कार्यों को लेकर उन्होंने अगली बैठक तक की डेडलाइन निर्धारित की।

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
गांव मुबारकपुर के सरपंच द्वारा जलघर को एक साल से बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीसी अजय कुमार को स्वयं जांच कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बैठक में पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर और गुड़गांव विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें