दीपेंद्र हुड्डा

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। हरियाणा के करनाल निवासी इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पैतृक गांव पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हुड्डा ने कहा कि ये बहुत बड़ी क्षति है, जिसने हर देशवासी की आत्मा को झंझोड़कर रख दिया है। ऐसी घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिला दिया है। उन्होंने शहीद विनय नरवाल के जीवन को ‘उपलब्धियों से भरा हुआ’ बताया और कहा कि उनका जीवन देशसेवा को समर्पित था।

गंभीर स्वर में उन्होंने कहा कि हम सब निःशब्द हैं, लेकिन विश्वास है कि देश इस कायराना हमले का माकूल जवाब देगा। आतंकियों की जड़ तक पहुंचा जाएगा और उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा। जैसी वारदात हुई है, वैसा ही जवाब मिलेगा।

Whatsapp Channel Join

हुड्डा ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। हम सबको मिलकर आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा।

अन्य खबरें