श्री श्याम बाबा की दिवानी आरती टाक पहुंची चुलकाना दरबार

पानीपत

( सिटी तहलका के लिए समालखा से अशोक शर्मा की रिर्पोट )

प्रतिदिन रिंगस से खाटू धाम निशान चढ़ाने वाली बाबा श्याम की दिवानी आरती टाक पहली बार हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में चुलकाना दरबार में श्री श्याम बाबा के चरणों में शीश झुकाने पहुंची। आरती टाक ने बताया कि उन्होंने पहले खाटू धाम के बारे में सुना था लेकिन जैसे ही वह प्रतिदिन रिंगस से पैदल चलकर खाटू श्याम ध्वजा (निशान) चढ़ाने लगी तो रास्ते में श्याम प्रेमियों से बातचीत होने लगी। वहां हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उतराखंड, यूपी सहित दक्षिण भारत से आने वाले श्याम प्रेमियों ने उनको चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा के प्राचीन सिद्ध मंदिर के बारे में बताया।

हर रोज जब आरती को चुलकाना धाम के श्याम जी के बारे में सुनने को मिला तो उनके मन में चुलकाना दरबार में आने की जिज्ञासा हुई। बता दें कि बाबा श्याम ने अपने शीश का दान चुलकाना धाम की पावन धरती पर दिया था। आरती का कहना है कि इन शब्दों ने आरती को मजबूर कर दिया चुलकाना दरबार में आने के लिए।

Whatsapp Channel Join

मेरे मन में एक ही बात रहती

आरती ने कहा कि जब से मुझे यह बात पता चली है तब से मेरे मन में बस एक ही बात घूमती थी कि बाबा ने वहां शीश का दान दिया है वो धरती कैसी होगी। वहां बाबा ने जो तीर चलाया वो पीपल वृक्ष कैसा है। उनका कहना है कि आज चुलकाना धाम में आकर और श्याम बाबा के दर्शन करके उनका जीवन धन्य हो गया।

वहीं सोनू शर्मा ने बताया कि यहां पहले भीड़ हजारों में रहती थी और आज आरती टाक के आने पर लाखों भक्तों की भीड़ यहां लगी रही। इस अवसर पर मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल, संजू पुजारी और फतेह सिंह पुजारी आदि मौजूद रहे।