देश के प्रमुख दुग्ध उत्पादकों में शामिल मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध के दामों में इजाफा कर दिया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को एक और महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने घोषणा की है कि 1 मई 2025 से उसके दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी अमूल के सभी दूध वेरिएंट्स पर लागू होगी और नई कीमतें पैक पर दर्शाई जाएंगी।
मदर डेयरी ने इससे पहले ही 30 अप्रैल से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने कहा कि गर्मी और लू की वजह से पशु दूध उत्पादन पर असर पड़ा है, जिससे खरीद लागत बढ़ गई है। इसी कारण उन्हें दाम बढ़ाने पड़े। मदर डेयरी प्रतिदिन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है, और अब यह दूध उपभोक्ताओं को थोड़ी ज्यादा कीमत पर मिलेगा।
अब जब देश की दो सबसे बड़ी दुग्ध आपूर्ति कंपनियों मदर डेयरी और अमूल दोनों ने दाम बढ़ा दिए हैं, तो यह तय माना जा रहा है कि इसका असर अन्य डेयरी ब्रांड्स पर भी पड़ेगा। साथ ही, चाय, कॉफी, मिठाई और डेयरी से जुड़े अन्य उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।







