Copy of Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 11

कराची बेकरी पर हमला, नाम को लेकर विवाद

देश

हैदराबाद की कराची बेकरी में तोड़फोड़, नाम को लेकर लोगों में नाराजगी
भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बेकरी को नुकसान पहुंचाया
बेकरी प्रबंधन ने स्पष्ट किया: यह एक भारतीय ब्रांड है, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं


हैदराबाद में स्थित प्रसिद्ध कराची बेकरी पर शुक्रवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए आए कुछ लोगों ने बेकरी के नाम को लेकर नाराजगी जताई और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान बेकरी को नुकसान पहुंचाया गया और ग्राहकों में भय का माहौल बन गया।

तोड़फोड़ करने वाले लोगों का मानना था कि “कराची” नाम पाकिस्तान के कराची शहर से जुड़ा है और उनका आरोप था कि इस बेकरी का संचालन भी वहीं से होता है। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और अराजक तत्वों को बेकरी परिसर से बाहर निकाला।

Whatsapp Channel Join

बेकरी प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया कि यह पूरी तरह से एक भारतीय ब्रांड है, जिसकी स्थापना आज़ादी के समय कराची से भारत आए एक हिंदू सिंधी परिवार ने की थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है और वह भारत में दशकों से कारोबार कर रहे हैं।

कराची बेकरी, जो अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए जानी जाती है, भारत के कई शहरों में अपनी शाखाएं चला रही है। इस घटना के बाद बेकरी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, साथ ही यह भी बहस शुरू हो गई है कि नाम के आधार पर हिंसा कितनी जायज है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।