हिसार के हांसी में 39 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रहते पकड़े गए
ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे, किसी के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले
सिरसा से जम्मू, कटरा और अमृतसर के लिए रोडवेज बस सेवा फिर शुरू
Hisar Bangladeshi Arrest: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में अवैध घुसपैठियों की पहचान को लेकर अभियान तेज हो गया है। इसी अभियान के तहत हरियाणा के हिसार जिले के हांसी क्षेत्र से 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। ये सभी तोशाम रोड पर स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे। इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग इलाके में रह रहे हैं। जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे बॉर्डर पार कर बांग्लादेश से भारत में घुसे थे। हालांकि, इन्होंने यह नहीं बताया कि किन माध्यमों या व्यक्तियों के जरिए यह घुसपैठ हुई। अब यह मामला सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है, जो इनके भारत में आने और यहां तक पहुंचने की पूरी कड़ी की जांच कर रही हैं।
इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था सामान्य होने के बाद एक और बड़ी राहत की खबर आई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बंद की गई हरियाणा रोडवेज की जम्मू, कटरा और अमृतसर जाने वाली बस सेवाएं सिरसा से फिर से शुरू कर दी गई हैं। इन सेवाओं को सीजफायर और हालात सामान्य होने के बाद बहाल किया गया है। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि व्यापार और धार्मिक यात्रा को भी गति मिलेगी।
इस पूरी घटना ने एक बार फिर देश की सीमा सुरक्षा और प्रवासी पहचान प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब ऐसे सभी अवैध घुसपैठियों की पहचान और कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चला रहा है।