Copy of Virender Kanwar appointed as Volleyball Federation of India President 1

कुछ देर पहले एयर इंडिया हादसे पर एक्‍स पर जताया शोक, फ‍िर पोलो खेलते-खेलते हार्ट अटैक और मौत, करीश्‍मा के पूर्व पति का निधन

Breaking News Bollywood

पोलो खेलते समय संजय कपूर को पड़ा दिल का दौरा
करिश्मा कपूर के पूर्व पति की इंग्लैंड में हुई मौत
मौत से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया क्रैश पर जताया था शोक


Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार रात निधन हो गया। 53 वर्षीय संजय कपूर इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मैदान में ही घोड़े से गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय कपूर पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और मैदान में प्रवेश करने से कुछ देर पहले ही उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर शोक जताया था। यह पोस्ट उनकी अंतिम सोशल मीडिया एक्टिविटी बन गई। उन्होंने लिखा:
“अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।”

Whatsapp Channel Join

लेखक और अभिनेता सुहेल सेठ ने भी संजय कपूर की मौत की पुष्टि करते हुए X पर पोस्ट किया:
“Deeply saddened at the passing of @sunjaykapur: he passed away earlier today in England: a terrible loss and deepest condolences to his family and to his colleagues @sonacomstar …Om Shanti.”

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी वर्ष 2003 में हुई थी। हालांकि शादी के कुछ सालों में ही रिश्तों में खटास आने लगी। 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें सुलह की सलाह दी थी, लेकिन 2010 में करिश्मा पति का घर छोड़ मुंबई लौट आईं और यहीं उनके बेटे कियान का जन्म हुआ।
2014 में तलाक की अर्जी दाखिल की गई और 2016 में तलाक हो गया।

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर पर मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर मीडिया में काफी बहस हुई थी।

तलाक के बाद संजय कपूर ने मॉडल और उद्यमी प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की थी और दोनों साथ में एक सुखी वैवाहिक जीवन बिता रहे थे। दूसरी ओर, करिश्मा कपूर ने दोबारा विवाह नहीं किया है।
संजय कपूर के करिश्मा से दो बच्चे हैं, जिनके साथ वे समय-समय पर देखे जाते थे।