- 10 मिनट की देरी ने भूमि चौहान की जान बचाई
- AI-171 फ्लाइट में नहीं चढ़ पाईं, बाद में हुआ हादसा
- भगवान का शुक्रिया अदा कर बोलीं- जाम ने बचा ली जिंदगी
Air India Crash: गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान के लिए 10 मिनट की देरी किसी वरदान से कम नहीं रही। वह Air India की फ्लाइट AI-171 में सवार नहीं हो सकीं, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन भूमि की जान बच गई।
भूमि चौहान ने बताया कि अहमदाबाद में ट्रैफिक जाम की वजह से वह एयरपोर्ट पर 10 मिनट देर से पहुंचीं, जिससे उन्हें बोर्डिंग की अनुमति नहीं मिली। उन्हें बताया गया कि अगर वे अंदर जातीं, तो फ्लाइट में और देरी होती। उसी समय उन्हें बाहर से लौटना पड़ा। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि वही विमान हादसे का शिकार हो गया।
भूमि ने कहा— “मैं देवी मां का धन्यवाद करती हूं, उन्होंने मुझे बचा लिया। यह हादसा बहुत दर्दनाक है, मैं अभी भी स्तब्ध हूं।”
भूमि चौहान लंदन में रहती हैं और दो साल बाद भारत छुट्टियों पर आई थीं। उन्हें गुरुवार को फ्लाइट AI-171 से वापस लंदन लौटना था। उन्होंने कहा कि जब हादसे की खबर सुनी तो दिमाग सुन्न हो गया। “मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हुआ। ऐसा लग रहा था कि जाम भगवान की बनाई एक रुकावट थी, जो मेरी जान बचाने आई।”