NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी 12.36 लाख छात्र पास 1

नीट 2025 का रिजल्ट घोषित, 12.36 लाख स्टूडेंट्स को मिली सफलता

हरियाणा की बड़ी खबर


20.08 लाख में से 12.36 लाख छात्र NEET 2025 में सफल
राजस्थान के महेश केसवानी ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1
कट-ऑफ इस साल घटकर 144 हुआ, टॉपर को मिले 686 अंक

NEETUG2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 20.08 लाख छात्र शामिल हुए, जिनमें से 12.36 लाख कैंडिडेट्स ने सफलता प्राप्त की। इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी महेश केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। उन्हें कुल 720 में से 686 अंक प्राप्त हुए हैं।

महेश ने बताया कि वह पहले UPSC की तैयारी करना चाहता था, लेकिन एक शिक्षक की सलाह पर उसने साइंस विषय लेकर NEET की तैयारी शुरू की और आज टॉपर बन गया।

Whatsapp Channel Join

इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा स्थान, जबकि महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस साल टॉप 10 में केवल एक लड़की, दिल्ली की अविका अग्रवाल शामिल हैं, जो फीमेल कैटेगरी में टॉपर हैं।

कट-ऑफ की बात करें तो इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 162 से घटकर 144 हो गया है। पिछले वर्ष जहां 17 छात्रों ने 720 में 720 अंक प्राप्त किए थे, वहीं इस बार पेपर कठिन होने के चलते टॉप स्कोर 686 रहा है।

हालांकि 75 छात्रों का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। ये सभी छात्र इंदौर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे, जहां 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली कटौती के कारण पेपर प्रभावित हुआ था। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद NTA ने बाकी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है और इन 75 का रिजल्ट आगे जारी होगा।

एग्जाम की फाइनल आंसर की भी शनिवार सुबह जारी की गई थी, जिसमें कुछ सवालों के सही ऑप्शन बदले गए हैं। उदाहरण के लिए, बुकलेट 45 में सवाल नंबर 40 के ऑप्शन 2 के साथ 1 भी सही, बुकलेट 46 में सवाल 14 का ऑप्शन 1 और 4, बुकलेट 47 में सवाल 20 का ऑप्शन 2 और 3, और बुकलेट 48 में सवाल 15 का ऑप्शन 3 और 4 कर दिया गया है।

अब जल्द ही MBBS और BDS कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। देश में MBBS की कुल 1.2 लाख सीटें हैं, जिनमें से लगभग 1.15 लाख सीटों पर हर साल दाखिला होता है। MCC द्वारा 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत काउंसलिंग कराई जाएगी, इसके बाद राज्य स्तरीय काउंसलिंग होगी।

कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए exam.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड करना होगा।