➤ SI पवन झज्जर में तैनात थे और मूल रूप से गांव सुंडाना के निवासी थे
➤ मौके पर DSP, PGI MS और थाना पुलिस पहुंची, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
Police Suicide: हरियाणा के रोहतक में उस समय हड़कंप मच गया जब PGI के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक की पहचान SI पवन, निवासी गांव सुंडाना, के रूप में हुई है। वह इस समय झज्जर में तैनात थे।
सूचना मिलते ही PGI थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। DSP गुलाब सिंह और PGI मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि SI पवन रोहतक PGI क्यों आए थे और आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। उनके मोबाइल, कॉल डिटेल्स और हालिया गतिविधियों की जांच की जा रही है।
फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया।