बिना सूचना खुदाई पर होगी जेल और दो करोड़ तक जुर्माना 9

कुत्ता दफनाने के झगड़े में कत्ल: पड़ोसी ने सीने और प्राइवेट पार्ट में सूआ घोंपकर ली जान

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ बर्थडे पार्टी से बाहर बुलाकर सीने में घोंपा बर्फ तोड़ने वाला सूआ

➤ प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी

➤ मृतक 4 बेटियों का पिता, विरोध किया था कि उसके प्लॉट में कुत्ता न दफनाया जाए


हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे के गौतम नगर में मरे हुए कुत्ते को दफनाने के विवाद में 35 वर्षीय नसीब की हत्या कर दी गई। आरोपी राजू ने बर्थडे पार्टी से बाहर बुलाकर नसीब के सीने में बर्फ तोड़ने वाला लोहे का सूआ घोंप दिया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में भी हमला किया। नसीब को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना शनिवार रात की है। नसीब मूल रूप से गांव रूखी का निवासी था और गौतम नगर में मकान बनाकर रहता था। वहीं आरोपी राजू मजदूरी करता है और उसका पड़ोसी है।

परिजनों के अनुसार, घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब राजू एक मरे हुए कुत्ते को नसीब के प्लॉट में दफनाने लगा। नसीब ने विरोध किया और कहा कि बच्चे वहीं खेलते हैं, बदबू फैलेगी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

Whatsapp Channel Join

रात को जब नसीब अपने भाई विजय के घर बर्थडे पार्टी में शामिल था, तभी आरोपी राजू उसे दरवाजे पर बुलाकर सीने में सूआ मार देता है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो टीमें बना दी हैं, आरोपी की तलाश की जा रही है।