➤ पत्नी ने बिना तलाक लिए की दूसरी शादी, पहले पति का भी था बच्चा
➤ बॉयफ्रेंड के प्रमोशन के लिए मांगे पैसे, होटल में भेजा डांसिंग वीडियो
➤ आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक सुसाइड वीडियो
Haryana Suicide Case: हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव में एक किसान ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मगन उर्फ अजय की शादी डेढ़ साल पहले दिव्या नाम की महिला से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जल्द ही दर्दनाक सच्चाई सामने आई कि दिव्या पहले से शादीशुदा थी और एक बेटे की मां भी। बिना तलाक लिए उसने मगन से दूसरी शादी कर ली थी।
मगन को जब यह जानकारी मिली, तो उसने कानून का सहारा लेने की सोची, लेकिन मानवता दिखाते हुए पूर्व पति को पैसे देकर मामला खत्म कर दिया। मगर यही उसकी बर्बादी की शुरुआत थी। धीरे-धीरे दिव्या का व्यवहार बदल गया और वह मगन से कटने लगी। बाद में पता चला कि उसके संबंध महाराष्ट्र के संभाजी नगर के पुलिसकर्मी दीपक से हैं।
दीपक और दिव्या ने मगन से 5 लाख रुपये की मांग की। मगन ने गेहूं बेचकर डेढ़ लाख रुपये दिए, फिर सोने का कड़ा गिरवी रखकर 2 लाख और जुटाए, लेकिन जबरन और डेढ़ लाख की मांग पर वह टूट गया। इस बीच दिव्या ने मगन को एक होटल का वीडियो भेजा जिसमें वह और दीपक अश्लील हरकत करते नजर आए।
18 जून को मगन ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उसने सारी सच्चाई बयां की। मृतक के परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।