➤ कुरुक्षेत्र में होटल पर सुबह-सुबह 24 राउंड फायरिंग, हमलावर फरार
➤ पलवल में मोहित हत्याकांड के दो कुख्यात आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
➤ हरियाणा के शहरों में बदमाशों का तांडव, पुलिस अलर्ट पर
हरियाणा में पुलिस की मुस्तैदी के बीच Gangsters के नापाक हौंसले बुलंद हैं! एक ओर कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल पर सुबह-सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने 24 राउंड फायरिंग कर दी, वहीं दूसरी ओर पलवल जिले में मोहित हत्याकांड के दो कुख्यात आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसा दीं, हालांकि बाद में गुंडों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। दोनों घटनाएं प्रदेश में बढ़ते आपराधिक दुस्साहस की गवाही देती हैं।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में NH-44 पर बने अमन होटल पर सुबह करीब 5 बजे दो बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल पर आए। पहले वे होटल में घुसे और जब रिसेप्शन खाली मिला तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की। इसके बाद बाहर आकर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर भी गोलियां बरसाईं, जिसमें एक स्विफ्ट सहित तीन गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। जाते-जाते बदमाश होटल रिसेप्शन पर एक धमकी भरी पर्ची भी फेंक गए। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और सभी एंगल से जांच में जुटी है।
वहीं, पलवल के अलावलपुर गांव में 11 जून को हुई मोहित उर्फ मोनी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्य आरोपी आकाश उर्फ अक्कू और अजय उर्फ अज्जू को सीआईए टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन दोनों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश हथियारों के साथ इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी की और जैसे ही दोनों बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर नजर आए, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायलावस्था में पलवल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि मोहित की हत्या उस समय की गई थी जब वह बस अड्डे पर दवाई लेने गया था। आरोपी पहले से ही उस पर निगाह रखे हुए थे। इस केस में पहले रण सिंह और कमलजीत जैसे षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन पर आधा दर्जन से ज्यादा संगीन केस दर्ज हैं।
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया इससे पहले भी कई बदमाशों का एनकाउंटर कर चुका है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है और पांच से अधिक को घायल कर दबोचा गया है। यूपी पुलिस की तर्ज पर की गई इन कार्रवाइयों ने अब हरियाणा के बदमाशों में भी पुलिस का खौफ पैदा कर दिया है।