Copy of गोपालपुर जू में जल्द गूंजेगी नई शेरनी की दहाड़ 6

हरियाणा की महिला सरपंच ने पंचायत की जमीन विवाद में की आत्मदाह की कोशिश, DC ने किया सस्पेंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

अंबाला के माजरा गांव की महिला सरपंच नेहा शर्मा ने आत्मदाह की कोशिश की, कब्जे पर कार्रवाई न होने से नाराज
DC अजय तोमर ने सरकारी काम में बाधा और धमकी के आरोप में सरपंच को किया सस्पेंड
त्रिवेणी चौक पर आत्मदाह की कोशिश के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों से झड़प


हरियाणा के अंबाला जिले के माजरा गांव में पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से प्रशासन को पत्र लिख रहीं महिला सरपंच नेहा शर्मा ने मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। बुधवार सुबह उन्होंने त्रिवेणी चौक, शहजादपुर में खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया

घटना के बाद सरपंच के समर्थकों और पुलिस में जमकर झड़प हुई। समर्थकों ने सरपंच को पुलिस के कब्जे में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया और नेहा शर्मा को हिरासत में लेकर थाने ले गई

Whatsapp Channel Join

इससे पहले मंगलवार देर रात ही DC अजय सिंह तोमर ने महिला सरपंच को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। उन्हें हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 51(1)(बी) के तहत तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया और धारा 51(2) के तहत ग्राम पंचायत की बैठकों में भाग लेने से भी रोक दिया गया।


नेहा शर्मा का आरोप और प्रशासन की प्रतिक्रिया:

सरपंच ने यह आरोप लगाया कि गांव माजरा में पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे हटवाने के लिए पंचायत ने प्रस्ताव पास किया और प्रशासन को कई बार पत्र लिखे। 24 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बावजूद अधिकारियों ने कब्जा खाली नहीं करवाया, जबकि कोर्ट की कोई रोक नहीं थी।

नेहा शर्मा ने 26 जून को एफिडेविट देकर कहा कि वह इस बदनामी से आहत हैं और आत्मदाह करेंगी। उन्होंने इस बाबत पोस्टर भी जारी किए थे।

BDPO ने 27 जून को DC को पत्र भेजकर आत्मदाह की चेतावनी की जानकारी दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसे दबाव बनाने की कोशिश बताया और कार्रवाई की।


पारिवारिक-पंचायती पृष्ठभूमि:

नेहा शर्मा के ससुर सतीश शर्मा भी पूर्व सरपंच रह चुके हैं। वे भी गोचरान भूमि कब्जा मामले में आत्मदाह की धमकी दे चुके हैं। नेहा की सास वीना देवी ब्लॉक समिति की सदस्य रह चुकी हैं। माजरा गांव में इनका अच्छा राजनीतिक प्रभाव है, लेकिन अब यह पूरा विवाद प्रशासन और पंचायत के आमने-सामने आने का रूप ले चुका है।