➤ सोनीपत के कामी रोड स्थित एसएनजे चावल फैक्ट्री में देर रात लगी भीषण आग
➤ फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
➤ गनीमत रही कि फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकाल लिए गए
सोनीपत के कामी रोड स्थित एसएनजे चावल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दीं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि समय रहते फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फैक्ट्री के स्टोर में रखे बारदाने में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है, जिससे आग ने तेजी से फैलाव लिया। फैक्ट्री में जबरदस्त नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फिलहाल इसका आकलन नहीं हो पाया है।
सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षित रखा गया। फिलहाल आग लगने के कारण और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।