Copy of Copy of Copy of Add a heading4

भिवानी की गोल्डन गर्ल: दिया शर्मा ने दूसरी बार जीता नेशनल गोल्ड, साथ में बेस्ट बॉक्सर का खिताब

हरियाणा हरियाणा की शान

दिया शर्मा ने लगातार दूसरे साल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता

भिवानी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, कोच संजय श्योराण बोले – अब चीन में वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी

परिजनों और कोच की मेहनत से मिला मुकाम, दिया बोली – बेटियों को मिले मौका, तो बढ़ा सकती हैं देश का मान


हरियाणा की धरती एक बार फिर चमकी है, इस बार भिवानी की बेटी और युवा बॉक्सर दिया शर्मा ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यही नहीं, दिया को लगातार दूसरी बार ‘बेस्ट बॉक्सर’ का अवॉर्ड भी मिला है। इस उपलब्धि के बाद जब दिया अपने शहर भिवानी लौटी, तो कोच, परिजन और खेलप्रेमियों ने उसका जोरदार स्वागत किया।

भिवानी को यूं ही मिनी क्यूबा नहीं कहा जाता – स्वीटी, पूजा, नीतू, साक्षी और नुपूर जैसी बेटियों के बाद अब दिया शर्मा का नाम भी बॉक्सिंग की चमकती कतार में जुड़ गया है। दिया की ट्रेनिंग कोच संजय श्योराण की एकेडमी में होती है, जो कैप्टन हवासिंह (द्रोणाचार्य अवार्डी) के बेटे हैं और भिवानी में बॉक्सिंग को पुनः ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

दिया ने बताया कि यह सफलता उसके कोच और परिवार के समर्थन से मिली है। अब उनका अगला लक्ष्य है – वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप, जिसकी तैयारी के लिए वह जल्द चीन में ट्रेनिंग लेगी। उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को सही माहौल और समर्थन मिले, तो वे भी हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।

Whatsapp Channel Join

कोच संजय श्योराण ने कहा कि दिया एक जूनियर कैटेगरी की बॉक्सर है, लेकिन उसने जो प्रदर्शन दिखाया है, वो वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिया की इस सफलता में उसकी मां का बड़ा योगदान है। दिया ने साबित किया है कि “म्हारी छोरी, छोरे से कम नहीं!”