➤ मामूली बहस ने लिया खूनी मोड़, कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ हमला
➤ एक भाई की मौत, दूसरा पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ रहा
➤ आरोपी सन्नी उर्फ मनप्रीत गिरफ्तार, हत्या का केस दर्ज
यमुनानगर जिले के छछरौली कस्बे में रविवार रात का माहौल अचानक खूनी हिंसा में तब्दील हो गया, जब एक व्यक्ति ने मामूली बहस के बाद दो सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 36 वर्षीय अनिल की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई रामकुमार पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीर हालत में भर्ती है।
मृतक अनिल मारवा कलां गांव का निवासी था और मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। रविवार रात अनिल और रामकुमार अपने घरों की ओर लौट रहे थे, तभी चौक नंबर दो के पास दोनों भाइयों के बीच हल्की कहासुनी हुई। ये बहस स्थानीय निवासी सन्नी उर्फ मनप्रीत के घर के बाहर हो रही थी, जिससे वह नाराज हो गया।
आरोपी मनप्रीत ने अपने घर से कुल्हाड़ी लाकर दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसमें गर्दन, बाजू और कमर पर गंभीर चोटें आईं। अनिल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रामकुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और पिता पितांबर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र के मुताबिक, शुरुआत में मामला मारपीट की धाराओं में दर्ज किया गया था, लेकिन अनिल की मृत्यु के बाद इसे हत्या की धारा में बदल दिया गया। आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरी वारदात की जांच जारी है।