जम्मू-कश्मीर के लखनपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पठानकोट-जम्मू रेलमार्ग पर एक मालगाड़ी भूस्खलन के चलते पटरी से उतर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब भारी बारिश के बाद ट्रैक पर अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिर गए, जिससे मालगाड़ी का इंजन और उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे विभाग की टेक्निकल और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। भारी मशीनों की मदद से इंजन और डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही ट्रैक की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
रेलवे विभाग ने जानकारी दी है कि इस मार्ग पर फिलहाल सभी यात्री गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है, या उन्हें डायवर्ट किया गया है। इससे जम्मू और पंजाब के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित हो गया है।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह इलाका पहले से ही लैंडस्लाइड की आशंका वाले क्षेत्रों में गिना जाता है और ट्रैक पर निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन तेज बारिश के चलते अचानक हुए भूस्खलन से मालगाड़ी को समय पर रोका नहीं जा सका। हालात सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

