हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रेन की बोगी में महिला के साथ गैंगरेप हुआ।
एक रेलवे कर्मचारी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान।
पीड़िता मानसिक रूप से अस्थिर, जांच में SIT गठित कर 15 टीमें लगाई गईं।
हरियाणा में महिला के साथ ट्रेन के डिब्बे में गैंगरेप की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है। पहले यह घटना पानीपत में होने की बात कही जा रही थी, लेकिन जांच में सामने आया कि वारदात कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने महिला को दूसरी ट्रेन में चढ़ाकर सोनीपत भेज दिया।
इस मामले में जांच कर रही CIA टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी शिवम, जो करनाल के जलालाबाद का रहने वाला है और दूसरा भजन लाल, जो कि टोहाना (फतेहाबाद) का निवासी और रेलवे कर्मचारी है। दोनों को गुरुवार देर रात कुरुक्षेत्र GRP थाने में रखा गया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
घटना 24 जून की है, जब एक पैसेंजर ट्रेन कुरुक्षेत्र स्टेशन पर रुकी थी। इसी दौरान आरोपी शिवम ने महिला को देखा और बहला-फुसलाकर उसे ट्रेन की एक खाली बोगी में ले गया। वहां भजन लाल और अन्य आरोपी भी आ पहुंचे। भजन लाल ने ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे बंद कर दिए, ताकि कोई अंदर न आ सके। इसके बाद महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया गया।
घटना की सबसे बड़ी मुश्किल यह रही कि पीड़िता मानसिक रूप से अस्थिर है और घटना के बाद सदमे में थी। वह न तो स्थान पहचान पा रही थी, न आरोपियों की पहचान कर पा रही थी। इस कारण पुलिस को शुरू में यह केस पानीपत और सोनीपत के बीच का लगा।
हालांकि, GRP अंबाला की एसपी नितिका गहलोत ने इस मामले को गंभीरता से लिया और 15 टीमों के साथ SIT बनाई गई। CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर महिला के साथ शिवम दिखाई दिया। बाद में रेलवे कर्मचारी भजन लाल को भी धर दबोचा गया, जो स्टेशन पर ट्रेनों के दरवाजे खोलने और बंद करने का काम करता है।
गिरफ्तार आरोपियों को पानीपत GRP को सौंप दिया गया, जहां उनका मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही यह भी सामने आया है कि शिवम पर पहले से चोरी के तीन मामले दर्ज हैं।