हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला4 1

हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड, पढ़ें पूरा मामला

देश

➤ हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद एसपी ने लिया कड़ा एक्शन

➤ मुंगरा बादशाहपुर थाने के पूरे स्टाफ को किया सस्पेंड

➤ SHO समेत 65 पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई


जौनपुर जिले में एसपी कौस्तुभ कुमार ने पूरे मुंगरा बादशाहपुर थाने के स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी और फटकार के बाद की गई, जहां याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसे डरा-धमका कर वापस बुलाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया।

न्यायालय ने इसे न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप माना और एसपी से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके जवाब में एसपी ने SHO सहित सभी 65 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। मामले में जांच जारी है और दोबारा थाना पुनर्गठन किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य न्यायपालिका के आदेशों को अक्षरशः लागू करना और पुलिस की जवाबदेही तय करना है। कुछ अफसर इसे “दबाव में लिया गया फैसला” मान रहे हैं, जबकि अन्य कठोर अनुशासन का उदाहरण बता रहे हैं।

Whatsapp Channel Join