पानीपत, (आशु ठाकुर) : शहर में विकास कार्यो को लेकर जनता की हमेशा शिकायत रहती है और वो अपनी शिकायत को लेकर अपने जनप्रतिनिधि के पास पहुंचते है, लेकिन उसके बाद भी यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तो जनता द्वारा कसूरवार जनप्रतिनिधि को ठहराया जाता है। जबकि पीछे की हकीकत को जनता नहीं समझ पाती कि आखिरकार उनकी शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या के समाधान का काम क्यों रूका हुआ है। वहीं चंद जनप्रतिनिधि ऐसे होते है, जो जनता के सवालों का जवाब देने के साथ-साथ उनके साथ धरने तक पर बैठने को तैयार हो जाते है।
ऐसा ही माहौल सोमवार को वार्ड 26 की सैक्टर 6 की पुलिया पार उस समय देखने को मिला जब वार्ड 26 पार्षद विजय जैन जनता की समस्या का समाधान करवाने के लिए स्वयं भी जनता के साथ धरने पर बैठ गए और जनता को आश्वासन देने के साथ-साथ निगम अधिकारियों को चेतावनी देने का काम किया। पार्षद विजय जैन ने कहा कि नगर-निगम मुझे लिखकर दे दे, कि इस सड़क का निर्माण नहीं करवाया जाएगा, तो मैं स्वयं अपने पैसों से सड़क का निर्माण शुरू करवा दूंगा। क्योंकि मुझसे जनता की तकलीफें नहीं देखी जाती। पिछले 8 माह से जीटी रोड से काबडी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य नगर-निगम ने टैंडर-वर्कआर्डर करने के बावजूद भी रोका हुआ है।
मुझे कमिश्नर कहते है, जनता को ले आओ निगम : जैन
विजय जैन ने कहा कि जनता के कार्यो को लेकर प्रशासन सोया हुआ है। ठेकेदार-अधिकारी मनमानी करते हुए फोन नहीं उठाते। नगर-निगम कमिश्नर से फोन कर बात करों, तो कहते है कि जितनी जनता इकट्ठी हुई पड़ी है, उसे नगर-निगम कार्यालय में ले आओ। अब अपना रोजाना काम करके गुजारा चलाने वाली जनता को मैं निगम परिसर में कैसे लेकर जा सकता हूं, क्या इसलिए जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि चुना है कि मैं उनके कार्यो को छुड़वाकर उन्हें समस्या ठीक करवाने के लिए शहर के विभागों में लेकर जाता रहूं।
लाईट ठीक नहीं, राशन कार्ड कट रहे, प्रॉपर्टी आई.डी पर खा रहे धक्कें
उन्होंने कहा कि शहर की जनता पहले से ही बहुत परेशान है, क्योंकि राशन कार्ड कट रहे है और प्रॉपर्टी आई.डी को लेकर निगम परिसर के धक्कें खाने पड़ रहे है। मुझे नहीं पता, लेकिन किसी के द्वारा राजनीतिक दबाव बनाकर अधिकारियों को मना किया हुआ है कि वार्ड 26 के काम नहीं करने है। अगर जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अब मैं मुख्यमंत्री या शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष जनता को लेकर जाउंगा। जनता की परेशानी को देखते हुए मैने दूसरे सैक्टर में रहते हुए भी सैक्टर 6 में पार्षद बनने से लेकर आज तक कार्यालय बनाया हुआ है, ताकि जनता को काम के लिए धक्कें न खाने पड़े।
अमरूत योजना बनी बीमारी
विजय जैन ने कहा कि नगर-निगम कमिश्नर की मंशा खराब है। हमने पार्षद बनते ही वार्ड का रोड मैप बनवाया था, जिसमें खराब सड़कों को ठीक करवाया था। सरकार ने जनता की भलाई के लिए अमरूत योजना को चलाया था, ताकि जनता की समस्या का समाधान हो सके, लेकिन अब सड़कें उखड़ने के बाद काम करने के नाम पर हमें पैसा खत्म बताया जाता है, जो पैसा सरकार की ओर से पूरे काम के लिए दिया गया था, वो कहां है। अब जब तक अधिकारी मौके पर आकर सड़क निर्माण का कोई समाधान नहीं करते, तब तक मैं धरने पर ही बैठा हूं।
कमीशन का सारा खेल
उन्होंने कहा कि ये सारा खेल कमीशन का है, क्योंकि जो सड़क वार्ड 26 में आती है, उस पर काम का संतुष्टि पत्र मुझसे या फिर मेरे साथ लगते वार्ड पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट से बनवाना चाहिए। वार्ड 24 पार्षद ठेकेदार को संतुष्टि पत्र कैसे दे सकता है। ठेकेदार को वार्ड 24 पार्षद पति द्वारा संतुष्टि पत्र उनसे लेने की बात कही गई है। मुझे मेरे वार्ड में बेहतर कार्य दिखाई देगा और जनता को उस काम से कोई शिकायत नहीं होगी, तो मैं संतुष्टि पत्र लिखकर दूंगा, इससे पहले मैं काम करने वाले की नहीं, अपने वार्ड की जनता की सुनूंगा।
जनता बोली : एमएलए ढांडा अड़ा रहे टांग
वार्ड 26 निवासी सतीश शर्मा एवं सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें पता है कि ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा द्वारा काम में टांग अड़ाई जा रही है। ऐसा किसी भी वार्ड में नहीं है कि 8 माह में सड़क पर कोई ध्यान ही न दिया जाए। हमारी भाजपा से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन आने वाले चुनाव में ग्रामीणा विधायक महिपाल ढांडा का पत्ता साफ करेंगे। निगम किसी लायक नहीं है, हमारी 25 गज जगह और 87 गज जगह का टैक्स मांगा जा रहा है। अधिकारी चाहते, तो क्या जनता की इस प्रकार की खामियों को सुधारा नहीं जा सकता।