Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला 26

दुष्यंत-दीपेंद्र की फोटो वायरल:JJP की हार के बाद कांग्रेस से नजदीकी? नई सियासी इबारत!

Breaking News हरियाणा की बड़ी खबर

दुष्यंत चौटाला की हुड्डा निवास पर अचानक एंट्री, दीपेंद्र संग मुलाकात की फोटो वायरल
फोटो के साथ हरियाणा की सियासत में गर्मी, गठबंधन की अटकलों ने पकड़ा जोर
JJP की हार और कांग्रेस की अधूरी बहुमत यात्रा के बाद मुलाकात को बताया जा रहा है अहम संकेत


हरियाणा की राजनीति में उस वक्त अचानक उबाल आ गया जब पूर्व डिप्टी सीएम और JJP नेता दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित निवास मातूराम भवन पहुंच गए। वहां उनकी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से हुई बंद कमरे की लंबी बातचीत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल होते ही इस तस्वीर ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है और राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें अब इस मुलाकात के मायनों को टटोलने में लग गई हैं।

JJP को लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, और दूसरी तरफ कांग्रेस को बहुमत के लिए कुछ सीटों की कमी रह गई थी। इन परिस्थितियों में यह मुलाकात एक रणनीतिक संकेत के रूप में देखी जा रही है।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस तस्वीर के पीछे केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि आगे की सियासत की कोई बड़ी पटकथा छुपी हो सकती है।

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में हरियाणा की राजनीतिक भविष्य की साझेदारी, विधानसभा उपचुनावों और राज्यसभा के गणित जैसे विषयों पर विचार-विमर्श संभव है।
फोटो में जहां दोनों नेता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, वहीं उस मुस्कुराहट के पीछे की रणनीति को लेकर चर्चा गर्म है।

दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला, दोनों ही जाट बेल्ट के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और अगर यह मुलाकात किसी राजनीतिक समीकरण का संकेत है तो यह भाजपा के लिए चिंता का कारण बन सकता है या नहीं, भविष्‍य के गर्भ में छिपा है।