weather 22

गुरुग्राम फायरिंग केस: फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा
  • हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में फायरिंग के मामले में एक आरोपी विशाल गिरफ्तार।
  • वायरल पोस्ट में 5 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने ली।
  • फाजिलपुरिया विवादों से पहले भी जुड़े रहे हैं, जिनमें सांप के ज़हर का केस, ED की जांच, और एक मर्डर केस शामिल हैं।

हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम की सड़कों पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोनीपत जिले के जाजल गांव निवासी विशाल नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, आरोपी विशाल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया की रेकी की थी और कई बार गुरुग्राम आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुका था। वारदात के दिन भी उसने उनकी मूवमेंट की जानकारी साथियों को दी, जिसके आधार पर हमला किया गया।

image 27

हमले की वजह सामने आई एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से, जिसमें खुद को सुनील सरधानिया बताने वाले व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये के लेन-देन का हवाला देते हुए फाजिलपुरिया को धमकी दी थी। इस पोस्ट में दावा किया गया कि फाजिलपुरिया ने दीपक नांदल नामक व्यक्ति से 5 करोड़ रुपये लेकर उन्हें नजरअंदाज किया और अब वह सेलिब्रिटी बनकर फोन भी नहीं उठाता। सरधानिया ने यह भी धमकी दी कि अगर पैसे वापस नहीं किए गए तो हर महीने उसके किसी परिचित को मारा जाएगा।

हालांकि, पुलिस ने इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं की है और न ही अभी तक सुनील सरधानिया और दीपक नांदल की पहचान स्पष्ट हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, फाजिलपुरिया ने भी मीडिया से दूरी बनाई हुई है।

Whatsapp Channel Join

फाजिलपुरिया पर यह हमला सोमवार रात को गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर हुआ, जब वह अपनी सफेद थार गाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी पीछे से एक अन्य गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सतर्कता दिखाते हुए फाजिलपुरिया ने तेज गति से गाड़ी भगाई और अपनी जान बचाई।

राहुल फाजिलपुरिया हरियाणवी और बॉलीवुड संगीत जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं। “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे सुपरहिट गानों से प्रसिद्ध हुए राहुल का जीवन संघर्षों और विवादों से भरा रहा है। उन्होंने बचपन में पिता को खोया, मां का भी जल्दी निधन हो गया और वैवाहिक जीवन भी असफल रहा। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और सिंगिंग में करियर बनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

संगीत के अलावा राजनीति में भी उन्होंने कदम रखा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी से गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था। हालांकि, वे तीसरे नंबर पर रहे। विवादों की बात करें तो उनका नाम यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर के तस्करी केस में आया था, जिस पर ईडी ने जांच की और संपत्ति भी जब्त की।

अब इस फायरिंग की घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हमले की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और फाजिलपुरिया की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया जा सकता है।