weather 8 2

चंडीगढ़: पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर डेंटल टेक्नीशियन से 1.26 लाख की साइबर ठगी

हरियाणा चंडीगढ़
  • फेसबुक पर मीशो की एड देखकर पार्ट-टाइम जॉब की तलाश में लगी डेंटल टेक्नीशियन साइबर ठगों का शिकार बनीं।
  • ठगों ने महिला को वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर होटल रेटिंग और प्रोडक्ट बिक्री का झांसा दिया।
  • 1.26 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर करवाने के बाद सभी संपर्क काट दिया गया, अब पुलिस ने FIR दर्ज की है।

चंडीगढ़ की सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में कार्यरत डेंटल टेक्नीशियन संदीप कौर एक साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने उन्हें मीशो ऐप पर प्रोडक्ट बेचने और होटल रेटिंग जैसी पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर 1.26 लाख रुपए की ठगी कर डाली।

संदीप कौर मूल रूप से मोहाली के कुराली, सिंहपुरा रोड, नानकसर कॉलोनी की निवासी हैं और वर्तमान में सेक्टर-34, चंडीगढ़ में रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत सबसे पहले डेंटल ओपीडी से संबंधित विभाग में दर्ज कराई थी, जिसके बाद सेक्टर-17 साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार, संदीप कौर ने फेसबुक पर मीशो के नाम से एक पार्ट-टाइम जॉब की विज्ञापन देखी। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उन्हें वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप्स में जोड़ा गया, जहां उन्हें होटल की ऑनलाइन रेटिंग और प्रोडक्ट खरीद-बिक्री के बदले अच्छा लाभ देने का झांसा दिया गया।

Whatsapp Channel Join

ठगों ने शुरुआत में छोटे-छोटे अमाउंट (180, 1040, 3900, 900, 500 और 800 रुपए) इन्वेस्ट करने को कहा और भरोसा जीतने की कोशिश की। जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई, संदीप कौर ने कुल मिलाकर ₹1,26,800 विभिन्न UPI ID, बैंक खातों और गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।

पैसे ट्रांसफर होते ही उन्हें सभी ग्रुप्स से निकाल दिया गया और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो सका। जब उन्होंने बार-बार प्रयास किया और कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक संगठित साइबर ठगी थी।

पुलिस ने संदीप कौर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक खातों और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।