weather 2 5

सोनीपत: केएमपी एक्सप्रेसवे लूटकांड का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, घायल बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है

हरियाणा सोनीपत

➤सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेसवे लूट कांड के मुख्य आरोपी दानिश उर्फ गोलू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

➤आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

➤पुलिस ने गिरोह से जुड़े अवैध हथियार, मोबाइल और जिंदा राउंड बरामद कर जांच तेज कर दी है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 07 20 at 08.41.50
WhatsApp Image 2025 07 20 at 08.41.53

हरियाणा के सोनीपत जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। हाल ही में केएमपी एक्सप्रेसवे पर लूट की घटनाओं में शामिल कुख्यात गैंग के सरगना दानिश उर्फ गोलू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAGU) की टीम द्वारा की गई, जिसकी अगुवाई अजय धनखड़ कर रहे थे।

WhatsApp Image 2025 07 20 at 08.41.51 1
WhatsApp Image 2025 07 20 at 08.41.52

घटना शुक्रवार रात जखोली टोल के पास की है, जहां पुलिस को दानिश की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची SAGU टीम का आमना-सामना होते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दानिश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और तुरंत ही काबू में आ गया। उसे नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Image 2025 07 20 at 08.41.51

गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी दानिश उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो अपने साथियों शावेज और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी यूपी में मुठभेड़ का सामना कर चुका है। दानिश पर हरियाणा पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस को मौके से एक अवैध हथियार, एक जिंदा राउंड और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अब तक 12 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। दानिश की गिरफ्तारी उसके साथी शावेज की सूचना के आधार पर की गई, जिसे पहले ही कुंडली थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।

फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरोह ने किन-किन जिलों में वारदातों को अंजाम दिया।