दिल्ली पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल पर आधारित शिक्षक कार्यशाला संपन्न 1

दिल्ली पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल पर आधारित शिक्षक कार्यशाला संपन्न

Education हरियाणा

➤दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत सिटी में सीबीएसई द्वारा जीवन कौशल पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

➤कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया, जहां जीवन कौशल आधारित गतिविधियाँ करवाई गईं।

➤स्कूल प्रशासन और विशेषज्ञों ने 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने हेतु छात्रों में जीवन कौशल विकसित करने पर बल दिया।

Whatsapp Channel Join

समालखा,अशोक शर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत सिटी में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जीवन कौशल (Life Skills) विषय पर केंद्रित रही, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया सहित स्कूल स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। नवयुग पब्लिक स्कूल, सोनीपत की प्रधानाचार्या डॉ. निशा कुमारी और हिंदू विद्यापीठ, सोनीपत के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे। उनके सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यशाला के दौरान रोहिणी दहिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल से संबंधित आवश्यक ज्ञान व अभ्यास उपलब्ध कराना है, ताकि वे छात्रों को रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, निर्णय लेने की क्षमता, समूह चर्चा, संवाद एवं सहयोग जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों से युक्त बना सकें।

कार्यशाला में शिक्षकों के लिए गतिविधि आधारित सत्र आयोजित किए गए, जिनमें सहभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यशाला ‘परियोजना आधारित शिक्षा’ और ‘वास्तविक जीवन के उदाहरणों’ के माध्यम से छात्रों में व्यवहारिक कौशलों के विकास को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रही।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन कौशल की शिक्षा आज के समय की आवश्यकता बन गई है। यह छात्रों को आत्मविश्वास से भरपूर बनाकर उन्हें चुनौतियों का सामना करने हेतु सक्षम बनाती है। उन्होंने सीबीएसई के इस सराहनीय प्रयास की भी प्रशंसा की।

विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन अमित राणा ने भी सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को नई दिशा देंगे।