weather 41 1

उत्तराखंड के कमान एरिया में रेवाड़ी के कांवड़ियों की गाड़ी पलटी, 25 घायल

हरियाणा उत्तराखंड

➤उत्तराखंड के कमान एरिया में रेवाड़ी के कांवड़ियों की गाड़ी पलटी, 25 घायल।

➤3 गंभीर रूप से घायल युवकों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया।

➤हादसे का कारण ड्राइवर की तेज रफ्तार और ब्रेक फेल होना बताया गया।

Whatsapp Channel Join

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित कमान एरिया में एक दुखद हादसा हो गया, जहां हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव से कांवड़ यात्रा पर निकले 31 युवकों की गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 25 कांवड़िए घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन – नितिन, अनूप और मनीष – की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिए तत्काल एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है।

image 74

घटना रविवार तड़के की है, जब कांवड़िए गंगोत्री से लौटते समय उत्तरकाशी से आगे कमान क्षेत्र में पहुंचे। बताया गया कि कैंटर गाड़ी ढलान पर तेज गति से उतर रही थी, तभी एक तीखे मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी पलट गई। घायलों में से रवि नामक युवक ने बताया कि ड्राइवर जरूरत से ज्यादा रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक पहली बार गंगोत्री से कांवड़ लेने गए थे। इससे पूर्व वे हर साल हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आते थे। घायल अनूप पेशे से किसान है, मनीष एक कार मैकेनिक है और नितिन छात्र है।

image 75

यात्रा में शामिल श्रवण कुमार ने बताया कि वे 16 जुलाई को रेवाड़ी से रवाना हुए थे और 19 जुलाई को गंगोत्री से कांवड़ उठाई थी। अब तक वे लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे। हादसे के बाद उनकी शिवरात्रि तक रेवाड़ी पहुंचने की योजना अधर में लटक गई है, क्योंकि उन्हें अब भी लगभग 700 किलोमीटर का सफर तय करना था।

प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है और ड्राइवर की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कैंटर चालक की पहचान रेवाड़ी के टपूकड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है।