weather 2 6

चहल-महवश के रिश्ते पर फिर चर्चाएं तेज, लंदन की सड़कों पर नजर आए 1 साथ

Cricket

➤युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की लंदन में साथ घूमते हुए वायरल वीडियो से रिलेशनशिप की चर्चाएं फिर तेज

➤दोनों पहले भी सोशल मीडिया पर एक जैसे बैकग्राउंड वाली तस्वीरें शेयर कर चुके हैं

➤चहल और महवश ने अभी तक रिश्ते को दोस्ती बताया, पर वीडियो और बयानों से अटकलें बनी हुई हैं

Whatsapp Channel Join

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी महवश हयात के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दोनों लंदन की सड़कों पर एक साथ नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक ट्रैवल ब्लॉगर @travelshotsbyanna द्वारा शूट किया गया है, जिसमें चहल और महवश को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में साथ टहलते देखा जा सकता है।

इस वायरल वीडियो से पहले भी दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक जैसे बैकग्राउंड वाली तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे फैंस के बीच इस बात को लेकर कयास और तेज हो गए थे कि दोनों शायद साथ ही छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है और हमेशा एक-दूसरे को “अच्छा दोस्त” बताया है।

गौरतलब है कि हाल ही में युजवेंद्र चहल कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान के रूप में पहुंचे थे। वहां जब कॉमेडियन कीकू शारदा ने उनसे एक लड़की के बारे में सवाल किया, तो चहल ने चुटकी लेते हुए कहा, “पूरा इंडिया जान चुका है 4 महीने पहले।” इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर आरजे महवश के साथ उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई थीं।

वहीं, निजी जीवन की बात करें तो युजवेंद्र चहल और डांसर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा का इस साल 20 मार्च को तलाक हो चुका है। तलाक के बाद से ही चहल और महवश की नजदीकियों को लेकर लगातार खबरें सामने आती रही हैं। चाहे वह इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को टैग करना हो या साथ में ट्रैवल करना, दोनों के व्यवहार ने उनके बीच रिश्ते की अटकलों को और बल दिया है।

हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी गतिविधियां और अब यह लंदन वाला वीडियो, चर्चा को फिर हवा दे रहा है। फैंस अब साफ-साफ जवाब की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग दोनों को एक साथ देखकर खुश भी हैं।