➤HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह 21 जुलाई को शाम 5 बजे यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से करेंगे लाइव संवाद।
➤अभ्यर्थियों के सुझावों पर आधारित होगा बातचीत का विषय, आयोग की योजनाओं की भी होगी जानकारी।
➤यूट्यूब चैनल के 26.6 हजार सब्सक्राइबर्स, अब तक 17 वीडियो हो चुके हैं अपलोड।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह आज यानी 21 जुलाई, सोमवार को शाम 5 बजे यूट्यूब के माध्यम से प्रदेशभर के प्रतियोगी परीक्षार्थियों से लाइव संवाद करेंगे। यह पहली बार होगा जब आयोग का कोई अध्यक्ष सोशल मीडिया के इस माध्यम से सीधे अभ्यर्थियों से संवाद करेगा।
इस संवाद का उद्देश्य हाल ही में अभ्यर्थियों से मांगे गए सुझावों और फीडबैक पर चर्चा करना है, जो आयोग ने गूगल फॉर्म के जरिए एकत्र किए थे। आयोग की आगामी योजनाएं, विशेषकर CET 2025 परीक्षा को लेकर छात्रों की जिज्ञासाओं और सुझावों का जवाब इस दौरान दिया जाएगा।
हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए की घोषणा
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले हमने एक गूगल फॉर्म के माध्यम से आप सबके सुझाव मांगे थे। अब मैं उन सुझावों पर बात करने के लिए 21 जुलाई की शाम 5 बजे यूट्यूब पर लाइव आ रहा हूं।”
तेजी से बढ़ रहा है यूट्यूब चैनल
हिम्मत सिंह ने 22 जून को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। अब तक इस चैनल पर आयोग से संबंधित कुल 17 वीडियो अपलोड हो चुके हैं और इसके 26.6 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं। चैनल पर लगातार HSSC से जुड़े अपडेट, स्पष्टीकरण और सूचनाएं साझा की जाती हैं।
भविष्य की रणनीतियों पर भी होगी बात
इस संवाद में न केवल सुझावों की चर्चा होगी बल्कि आयोग की आगामी भर्तियों, परीक्षा शेड्यूल और चयन प्रक्रिया की रणनीति को लेकर भी जानकारी साझा की जाएगी। छात्रों को उम्मीद है कि इस संवाद के माध्यम से उन्हें स्पष्ट दिशा और तैयारी की रूपरेखा मिलेगी।
एक डिजिटल पहल की शुरुआत
HSSC की यह पहल पारदर्शिता और डिजिटल संवाद की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। युवाओं से सीधे जुड़ने की यह पहल न केवल सूचनाओं की विश्वसनीयता बढ़ाएगी, बल्कि आयोग के प्रति अभ्यर्थियों का विश्वास भी मजबूत करेगी।