नेशनल हाइवे पर गांव बाता के पास ट्रक की टक्कर लगने से एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। बैक कर्मचारी ड्यूटी के बाद बाइक पर घर लौट रहा था।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव कुराड़ निवासी रामकर्ण शर्मा ने बताया कि वह बैंक में ब्रांच मैनेजर है। उसका दोस्त कलायत निवासी राहुल बैंक में कस्टमर स्पोर्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार शाम को वह और राहुल बैंक का काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। वह कार में था और राहुल उससे आगे बाइक पर जा रहा था।
शाम के समय वह जैसे ही बाता के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति व लापरवाही से आए ट्रक चालक ने राहुल की बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का टायर राहुल के पैरों के ऊपर से निकल गया। घायल होने के बाद राहुल को कैथल के एक निजी अस्पताल में पहुंचा, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया। हादसे में अधिक चोट होने के कारण राहुल की मौत हो गई। कलायत थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच एसआई संदीप को सौंप दी है।