➤ हरियाणा में ग्रुप-D भर्ती के लिए भी CET एग्जाम होगा
➤ HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की
➤ कैंडिडेट्स को खुद फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट तैयार रखने की सलाह
चंडीगढ़, हरियाणा: हरियाणा में सरकारी नौकरियों की राह देख रहे युवाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की है कि ग्रुप-D के पदों पर भर्ती के लिए अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को कमीशन द्वारा शुरू कर दिया गया है।
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से सभी संभावित उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स अभी से तैयार कर लें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या तकनीकी दिक्कत से बचा जा सकेगा।
गौरतलब है कि HSSC ने हाल ही में ग्रुप-C की पोस्टों के लिए 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। इस परीक्षा में साढ़े 13 लाख से ज़्यादा युवा शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद, चेयरमैन हिम्मत सिंह ने उम्मीद जताई थी कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
चेयरमैन की विशेष सलाह: खुद भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्महिम्मत सिंह ने X पर एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने ग्रुप-D के सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि CET ग्रुप-D की प्रक्रिया कमीशन की तरफ से शुरू कर दी गई है। उन्होंने विशेष रूप से यह अनुरोध किया है कि सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वयं भरें। इस सलाह के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए ग्रुप-C के CET रजिस्ट्रेशन में कमीशन ने यह अनुभव किया है कि किसी और से भरवाए गए फॉर्म में गलती होने की वजह से कई उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इसलिए, उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को ऐसी गलती करने से बचने और अपना फॉर्म खुद भरने की हिदायत दी है, ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो।
बता दें कि CET एग्जाम इस बार तीन साल बाद आयोजित किया गया है। 16 जून तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला था, जिसमें 13.48 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था। 18 जुलाई को HSSC ने एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिसके बाद 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम संपन्न हुआ। अब ग्रुप-D के लिए CET