जिले का दशहरा ग्राउंड बना कचरे का ढ़ेर, लोगों ने छह घंटे तक किया रोड़ जाम

सिरसा

जिले की ऑटो मार्केट के पास दशहरा ग्राउंड में शहर का कचरा डालने को लेकर आसपास की आठ कॉलोनी के लोगों ने कंगनपुर रोड स्थित फौजी चौक पर जाम लगा दिया। यहां धरने लगाकर बैठे कॉलोनीवासियों के समर्थन में गोकुल सेतिया और कांग्रेस नेता राजकुमार पहुंचे।

जाम की सूचना मिलने पर परिषद एक्सईएन प्रवीण दलाल और एमई अनिल मोहिल मौके पर पहुंचे। लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों को धरने पर बैठाए रखा और खरी खरी सुनाई। दोपहर दो बजे अधिकारियों ने कचरे का उठान शुरू करवाया। इसके बाद लोगों ने अधिकारियों को जाने दिया और अपना धरना खत्म किया।

क्या है सारा मामला

आठ दिनों से गांव बकरियांवाली में कचरा निस्तारण प्लांट के बाहर ग्रामीण धरनारत्त हैं। वह शहर से प्रतिदिन उठाए जाने वाले कचरे को प्लांट में नहीं डालने दिया जा रहा। इसी समस्या के चलते शनिवार रात को अधिकारियों ने ऑटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में कचरा डलवा दिया।

किन कॉलोनी के लोगों ने किया रोड़ जाम

इससे नाराज गणेश बिहार, हरी विष्णु कॉलोनी, भारत नगर, अग्रसेन कॉलोनी, बूटा कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, दशमेश नगर, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय, गणेश मंदिर, केवी नंबर 2 के स्कूल क्षेत्र व गांव कंगनपुर के निवासियों ने कंगनपुर से शाह सतनाम चौक की तरफ जाने वाला रोड जाम कर दिया। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद कीर्तिनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

दशहरा ग्राउंड को अधिकारियों ने बनाया डंपिंग प्वाइंट

धरने व जाम की सूचना मिलने पर नगर परिषद एक्सईएन प्रवीन दलाल, एमई अनिल मोहिल, जेई प्रवीन शर्मा और मुख्य सफाई निरीक्षक पवन कंबोज मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचते ही कॉलोनी वासियों ने उन्हें खरी खरी सुनाई। कॉलोनी वासियों ने कहा कि आपने दशहरा ग्राउंड को डंपिंग प्वाइंट बना दिया है। इसके कारण स्थिति खराब हो रही है। देवीलाल चिल्ड्रेन पार्क में बच्चे व बुजुर्ग घूम तक नहीं सकते हैं।

ग्राउंड के आसपास करीब 40 हजार की आबादी है। दुर्गंध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद अधिकारियों ने एक दिन का समय मांगा, तो कॉलोनीवासियों ने कहा कि अभी कचरे का उठान का शुरू करवाया जाए। जब तक उठान का काम शुरू नहीं होता वह यहां पर ही बैठे रहें। डेढ़ बजे कूड़ा उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कॉलोनी वासियों ने दो बजे धरना समाप्त कर दिया।

लोगों ने दी विधायक के सामने कूड़ा डालने की दी चेतावनी

कॉलोनी निवासी राजेंद्र ढाका, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार ढिल्लो ने बताया कि ये पूरा इलाका रिहायशी है। बिना अनुमति व जानकारी चोरी छिपे करीब एक सप्ताह से नगर परिषद ने शहर का कूड़ा डाल दिया। इतना ही नहीं, यहां पर मरे हुए कुत्ते, बिल्ली भी डाले जा रहे हैं।

लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इससे बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में सारा कूड़ा नहीं उठाया गया तो वह नगर परिषद कार्यालय और विधायक के घर के आगे कूड़े की ट्रॉली डालने पर मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *