12345

हरियाणा में बारिश बनी आफत, नहर में समाई कार; महिला की मौत, पति लापता

हरियाणा की बड़ी खबर


गुरुग्राम-पानीपत में जलभराव, विधायक निवासों तक पानी पहुंचा
IMD ने 5 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया
राज्य में औसत से 20% ज्यादा वर्षा दर्ज, महेंद्रगढ़ में सबसे अधिक बारिश


हरियाणा में लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर टूटने लगी है। चरखी दादरी के पास एक दर्दनाक हादसे में दंपती की कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। मौके पर गोताखोरों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तेज बहाव के कारण कार्य में कठिनाई आई।

वहीं पूरे प्रदेश में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुग्राम, हिसार, पानीपत और सोनीपत जैसे बड़े शहरों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। गुरुग्राम में कारें, बाइकें जलभराव में डूब गईं और भैंसें तक तैरती नजर आईं। हिसार में विधायक सावित्री जिंदल के आवास और पानीपत में विधायक प्रमोद विज के कार्यालय तक पानी घुस गया।

Whatsapp Channel Join

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन तक पूरे हरियाणा में तेज से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 अगस्त को यमुनानगर, महेंद्रगढ़, करनाल, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 और 4 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

महेंद्रगढ़ में अब तक सर्वाधिक 520.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि यमुनानगर 508.3 मिमी के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके उलट, जींद और कैथल में अब तक सबसे कम बारिश हुई है, जहां मात्र 124.5 मिमी और 132.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

नूंह जिले में भारी बारिश से महिला थाने और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया है, जबकि एक मकान गिरने से चार-पांच लोग घायल हो गए। फतेहाबाद में करंट से एक गाय की मौत भी रिपोर्ट हुई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा हरियाणा से गुजर रही है, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं लगातार पहुंच रही हैं। इसका असर 5 अगस्त तक राज्य भर में बना रहेगा।

बता दें कि करनाल जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया, जब एक दंपती की क्रेटा कार पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी। हादसे में फर्नीचर कारोबारी अमित मिगलानी और उनकी पत्नी निशा मिगलानी सवार थे। दोनों अपने घर सेक्टर-13 करनाल से खाना खाने के बाद बच्चों को घर पर छोड़कर कैथल रोड की तरफ घूमने निकले थे। रास्ते में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस व हाइड्रा मशीनें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल गोताखोर प्रगट सिंह और कर्ण ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नहर में डूबी कार को खोज निकाला। कार से महिला का शव बरामद हुआ, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया, जबकि कारोबारी अमित मिगलानी अभी तक लापता हैं।

पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है और लापता व्यक्ति की तलाश तेज़ कर दी गई है। नहर के तेज बहाव और गहराई के चलते रेस्क्यू में परेशानी हो रही है, लेकिन गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी भी तहकीकात की जा रही है।