हिमाचल में अवैध होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना 3

NEET UG 2025 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पर अचानक ब्रेक

देश

MCC ने NEET UG 2025 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोका
रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द होगा जारी, रोक का कारण नहीं बताया गया
1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और 7-8 अगस्त को डेटा वेरिफिकेशन निर्धारित


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज, 5 अगस्त 2025 को NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया है। MCC की तरफ से इसकी पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर की गई, जहां एक नोटिस जारी कर बताया गया कि “फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग को फिलहाल रोक दिया गया है, रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।”

Whatsapp Channel Join

हालांकि MCC ने इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, जिससे कैंडिडेट्स में भ्रम और चिंता की स्थिति बनी हुई है। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था और काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 28 जुलाई तक चॉइस फिल करनी थी और उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी होनी थी।

सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी की गई थी। इसके बाद 1 अगस्त से 6 अगस्त के बीच चयनित उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग करनी थी, जबकि संस्थानों द्वारा डेटा वेरिफिकेशन 7 और 8 अगस्त को किया जाना था।

MCC द्वारा आयोजित काउंसलिंग में शामिल सीटों की कैटेगरी इस प्रकार है:

  • 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ)
  • एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी की 100% सीटें
  • केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटें
  • AFMC और ESIC के बीमित व्यक्ति (IP) कोटा
  • संस्थान स्तरीय कोटा सीटें, जो MCC द्वारा समन्वित की जाती हैं

स्टेट लेवल काउंसलिंग शेड्यूल की बात करें तो, यह 21 जुलाई से 30 जुलाई तक स्टेट कोटा के लिए और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए निर्धारित था।

अब MCC के इस अचानक निर्णय से कैंडिडेट्स को इंतजार है रिवाइज्ड टाइमटेबल का। MCC की वेबसाइट पर अपडेटेड शेड्यूल जल्द जारी किए जाने की संभावना है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे mcc.nic.in पर लगातार नज़र बनाए रखें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।