weather 50

जम्मू कश्मीर में खाई में गिरा CRPF का वाहन, 3 जवान शहीद, कई घायल

बड़ी ख़बर जम्मू कश्मीर

➤जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF बंकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त
➤हादसे में 3 जवान शहीद, 15 घायल, 5 की हालत गंभीर
➤राहत और बचाव कार्य में पुलिस व स्थानीय प्रशासन जुटा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। यह हादसा गुरुवार सुबह बसंतगढ़ इलाके में उस समय हुआ जब जवानों को लेकर जा रही एक बंकर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 15 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रशासन के अनुसार यह हादसा उधमपुर के सुदूरवर्ती बसंतगढ़ क्षेत्र में हुआ, जो कि पहाड़ी इलाका है और सड़कों की स्थिति बेहद खराब रहती है। बताया गया है कि बंकर वाहन में कुल 18 जवान सवार थे और वह नियमित ड्यूटी के लिए जा रहे थे। अचानक एक मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन कई फीट गहरी खाई में जा गिरा।

Whatsapp Channel Join

हादसे की जानकारी मिलते ही उधमपुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि घटना स्थल पर तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें एयरलिफ्ट कर जम्मू मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। वहीं, तीन जवानों के शव को सेना के सम्मान के साथ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हादसे के बाद सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। यह दुर्घटना एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सेना और अर्धसैनिक बलों के परिवहन सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गई है।

फिलहाल, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।