Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 18

रक्षा बंधन मनाने घर जा रहा था परिवार, कार पर गिरा पत्‍थर, छह की मौ*त

Breaking News


➤ पहाड़ी से चट्टान गिरने से हुई दुर्घटना, गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी
➤ मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य और ड्राइवर समेत 6 लोग शामिल

बीती रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में हुई, जब एक स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान गिर गई। चट्टान की टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 9:20 बजे हुआ। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटे दीपक (15) के रूप में हुई है, जो सभी बुलवास जुंगरा के रहने वाले थे। इनके अलावा, गाड़ी में सवार राकेश कुमार (44) निवासी बुलवास और ड्राइवर हेमपाल (37) निवासी सलांचा भंजराड़ू चंबा की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार का परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए चंबा के बनीखेत स्थित स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था। ड्राइवर हेमपाल, जो कि राजेश का साला था, अपनी HP44-4246 स्विफ्ट कार में उन्हें घर छोड़ने जा रहा था। गाड़ी घर पहुंचने से कुछ ही देर पहले चनवास में दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों ने देर रात इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बचाव अभियान चलाया गया। रात करीब दो बजे तक सभी शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।